UDID Card Apply Online – Disability Certificate Kaise Banaye | विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों नमस्कार, क्या आप लोग जानते हैं हमारे देश में कितने लोग विकलांगता (Disability) के शिकार हैं और अपना जीवनयापन बड़ी मुश्किल से और दूसरों पर आश्रित होकर करते हैं। नहीं जानते, चलिए हम आपको बताते हैं वर्ष 2011 हो चुकी जनगणना के अनुसार देश में 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है जिसमें से 49% लोग अनपढ़ हैं और 34 % लोगों को ही रोजगार प्राप्त है। दोस्तों कितनी बड़ी विडंबना है की जिसे देश में हम सबके साथ और सबके विकास की बात कर रहे हैं वहीँ इस तरह के आंकड़े सरकार और हमारे लिए चिंताजनक बात है। लेकिन दोस्तों अब हमारे विकलांग साथियों को चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि देश की मौजूदा सरकार ने विकलांगों के लिए UDID कार्ड योजना (UDID Card Apply Online) शुरू की है जो की विकलांगों को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने एक सार्थक प्रयास है।
Unique Disability ID Card Yojana
Unique Disability ID Card Yojana के तहत विकलांगों का एक कार्ड बनाया जाएगा जिसके तहत विकलांग सरकरी सुविधाएं और नौकरी में आरक्षण आदि का लाभ दिया जाएगा दोस्तों आपको बताते चलें की देश की मौजूदा मोदी सरकार ने देश के विकलांग नागरिकों के UDID हेतु एक पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है स्वाबलंबन कार्ड (SwablambanCard) दोस्तों यदि आप में से कोई विकलांगता प्रमाण पत्र और UDID के लिए Apply करना चाहता है तो आप UDID कार्ड की official website swavlambancard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में आप जानेंगे की कार्ड हेतु कैसे करें आवेदन, क्या है प्रक्रिया, क्या हैं UDID कार्ड के लाभ आदि। संबंधित जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
विकलांग सर्टिफिकेट से संबंधित | महत्व पूर्ण जानकारियां |
UDID का पूरा नाम | Unique Disability Identification Card |
विभाग | Department of Empowerment of Persons with Disabilities |
मंत्रालय | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय |
पोर्टल का नाम | स्वाबलंबन कार्ड (Swablamban Card) |
आधिकारिक वेबसाइट | swavlambancard.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 011-24365019 |
विकलांगता प्रमाण पत्र & UDID Card के लाभ (Benefits)
- जिस विकलांग व्यक्ति के पास यह UDID कार्ड होता है उसे सरकारी नौकरियों में दिव्यांग कोटे के आरक्षण लाभ मिलता है।
- UDID कार्ड होने से आप सरकार की विभिन्न विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- कार्ड होने से आप विकलांग संबंधी स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाते हैं।
- विकलांग संबंधी कार्ड होने से आप रेल , बस और हवाई यात्राओं में विशेष छूट का लाभ दिया जाता है।
- कार्ड होने से आप विभिन्न तरह की केंद्र और राज्य सरकारी योजनाओं के तहत जमीन आवंटन के लिए पात्र हो जाते हैं जिसे की विकलांग व्यक्ति को अपने जीवनयापन के लिए किसी के ऊपर आश्रित ना होना पड़े।
विकलांग सर्टिफिकेट (Disability Certificate) के लिए विकलांगता के प्रकार (Types of Disability)
विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने Department of Empowerment of Persons with Disabilities ने विकलांगता के कुछ प्रकारों को चिन्हित किया है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। इन विकलांगता के प्रकार के तहत जो भी व्यक्ति विकलांग Certificate के लिए आवेदन करता है। उसे सरकार द्वारा जांच के बाद विकलांग प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाता है।
- आँखों की नजर / दृष्टि में कमीं (Vision loss)
- व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ की स्थिति (Mental health condition)
- शारीरिक विकलांगता (Physical disability)
- बहरा और ऊंचा सुनना (Deaf and hard of hearing)
- Autism spectrum disorder
- गतिविषयक विकलांगता (Motor disability)
- रक्त संबंधी विकार (Blood disorders)
- विकास संबंधी विकार (Developmental disorders)
- बौद्धिक विकलांगता (Intellectual disability)
- शरीर के तंत्रिका तंत्र की स्थिति (Incisional nerve conditions)
विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवशयक दस्तावेज (Documents)
यदि आप एक व्यक्ति हैं और अपने लिए विकलांगता का सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए
- पहचान के प्रमाण हेतु आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक का हाल ही खींचा गया फोटो
- डाउनलोड किया गया आवेदन फॉर्म
- पते के प्रमाण हेतु आवेदक का प्रमाण (जैसे :- राशन कार्ड , बिजली / पानी का बिल आदि)
- मान्यता प्राप्त डॉक्टर के द्वारा बनवाया गया विकलांगता का प्रमाण पत्र
- आवेदक की बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल्स
विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) के लिए आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों हम आपको बता दें की आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारे की जानकारी हमने यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताई है
विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) & UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको UDID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card का लिंक दिखेगा। Disability Card के Apply हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने बाद आपके स्क्रीन पर Person with Disability Registration का आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
- अब फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें एवं जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद एक बार फॉर्म भरी हुई डिटेल्स को Confirm करें उसके बाद कैप्चा कोड भरें। कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको पोर्टल के द्वारा Generate किया हुआ आई डी मिल जायेगा। इस आई डी की हेल्प से आप फॉर्म की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- इस तरह से आप विकलांगता प्रमाण पत्र और UDID Card के लिए ऑनलाइन Apply कर पाएंगे।
विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) & UDID Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों यदि आप ऑफलाइन माध्यम से विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु Apply करना चाहते हैं आप यहाँ पर बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले UDID की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म के प्रारूप (Format) को डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले UDID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card का लिंक दिखेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको Download Form का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड हुए फॉर्म को प्रिंट कर लें।
- अब आपको फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर फॉर्म के साथ आवशयक दस्तावेजों को संलग्न करना है।
- इसके बाद आपको अपने नजदीकी कॉमन सुविधा केंद्र (CSC) जाकर केंद्र संचालक के पास फॉर्म जमा करवाना हैं।
- संचालक द्वारा फॉर्म और दस्तावेज की जांच होने पर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) & UDID Card के लिए आवेदन कर पाएंगे।
UDID Card रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड
UDID कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- UDID कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले विकलांगता कार्ड की official वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Download your e-Disability Card & e-UDID Card का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने login फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। जिसमें आपको अपने UDID नंबर , जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आपको साइड बार मीनू में Download your E-UDID कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका UDID कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।
- इस तरह से आप अपना UDID कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
UDID का status ऑनलाइन कैसे चेक करें :-
- यदि आप अपने UDID कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले आप UDID की वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Your Application Status का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने UDID कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक करने से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
- अब इस ओपन हुए पेज पर आपको UDID नंबर / आधार नंबर / मोबाइल नंबर में से किसी एक जानकारी को दर्ज करें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद पेज पर दिए गए GO के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके UDID कार्ड के आवेदन से संबंधित सभी डिटेल्स आपके स्क्रीन पर ओपन होकर आ जाएगी।
- इस तरह से आप अपने UDID कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
UDID कार्ड की Contact (संपर्क) डिटेल्स :-
Address | Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment Room No. 517, B-II Block, Antyodaya Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 (India) |
ईमेल आई डी | panda.dk@gov.in |
UDID से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs)
UDID की आधिकारिक वेबसाइट swavlambancard.gov.in है।
UDID का पूरा नाम :- Unique Disability Identification Card
UDID कार्ड बनवाने के लिए आपको 100 रूपये शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
जिस भी किसी विकलांग व्यक्ति के पास डॉक्टर के द्वारा बना विकलांगता का मेडिकल प्रमाण पत्र है और आवशयक जरूरी दस्तावेज (जैसे :- आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि) हैं वह UDID कार्ड के लिए Apply कर सकता है।
विकलांग सर्टिफिकेट हेतु हेल्पलाइन नंबर 011-24365019 है।
लॉगिन करने के आप सबसे पहले swavlambancard.gov.in पर जाएं
पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
अब लॉगिन फॉर्म में UDID नंबर और जन्मतिथि की डिटेल्स को डालें।
डिटेल्स को डालने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।