बिना टिकट के टीटी पकड़े तो क्या करें?
बिना टिकेट के टीटीई पकड़े, तो आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने के कारण ट्रैन में सफर करने की मजबूरी का बहाना बनाएं।
भारतीय रेलवे द्वारा जारी किये गए नए नियम के अनुसार किसी कारणवश ट्रेन में अचनाक सफर करने की मजबूरी आने पर केवल प्लेटफॉर्म टिकेट लेकर भी ट्रैन में बैठा जा सकता है। अर्थात ट्रैन में केवल प्लेटफार्म टिकेट लेकर आपातकालीन स्थिति में ट्रैन में बैठने पर टीटीई आपको ट्रैन से उतारने के बजाय जुर्माने की शुल्क के साथ आपका रेल टिकेट बनाने में सहयोग करगा।
रेल टिकेट के नए नियम के अनुसार -
केवल प्लेटफार्म टिकेट के आधार पर ट्रेन में बैठ सकते हैं। इसके बाद टीटीई के आने पर टिकट रु 250 जुर्माने की शुल्क सहित गन्तव्य स्टेशन तक के रेल किराये का भुगतान करने के माध्यम से टिकेट बनवाया जा सकता है।
आपके पास जिस रेलवे प्लेटफार्म का टिकेट होगा उसी रेलवे स्टेशन से लेकर आपके गंतव्य रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म टिकेट के साथ ट्रैन की जिस श्रेणी में आप बैठे पाए जायेंगे, टीटीई द्वारा उसी श्रेणी के ट्रेन किराए में रु 250 जुर्माने के शुल्क के साथ आपका टिकेट बनाया जायेगा।
नये नियम के अनुसार टीटीई बिना रेल टिकेट के ट्रेन में सफर करने पर सीट उपलब्ध नहीं होने की दशा में बर्थ रिजर्वेशन देने से इंकार कर सकता है। किंतु ट्रेन में सफर करने से मना नहीं कर सकता है।
स्त्रोत्र :
Western Railway