अब अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट करे बुक (IRCTC par account kaise banaye)

अब अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट करे बुक (IRCTC par account kaise banaye)

अब आपको रेल टिकट काउंटर पर धक्का मुक्की नही करनी पड़ेगी और ना ही दलालो को मुह मांगा पैसा देना पड़ेगा, अब आप अपने मोबाइल पर ही एकाउंट बना कर घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते है, इस तरह से आपका समय बचेगा और जेब भी ढीली होने से बच जाएगी।


IRCTC User ID kya hai

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर Account होना आवश्यक है। IRCTC पर Account बनाना बिल्कुल फ्री है। IRCTC अपनी वेबसाइट पर कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, इस पर आप pnr status, ट्रेन की लोकेशन, बर्थ की स्थिति  (खाली है कि नही) की जानकारी बिल्कुल फ्री में मिल जाती है, IRCTC से जब आप टिकट बुक करते है तो आपसे सिर्फ टिकट का ही पैसा लिया जाता है, इस तरह ऑनलाइन टिकट बुक करने से टाइम और पैसा दोनों बच जाता है।

Mobile se online ticket kaise nikale (book kare) 

अब आप सोंच रहे होंगे कि IRCTC अकाउंट कैसे बनाया जाए या यूजर आईडी कैसे बनता है। (IRCTC User Id Kaise Banaye), रेलवे की इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको IRCTC User ID बनाना जरुरी है।

IRCTC ID (account) Kaise Banaye

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ID होना बहुत जरूरी है, इसकी पूरी जानकारी उदाहरण के साथ आपको नीचे समझाया गया है।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाकर IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in को ओपन करे। उसके बाद Register के विकल्प पर क्लिक करे, क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार से दिखेगा। यह 3 स्टेप में होंगे,



स्टेप 1:  Basic Details 

1. User Id

आईआरसीटीसी आयडी के लिए सबसे पहले अपना User Id डालना है जिसकी सहायता से आप अपने अकाउंट में “Login” हो सकते है। ध्यान रखे यूजर आईडी 3 से 10 करेक्टर के बीच होनी चाहिए। इसके बाद आप यूजर आईडी डालकर “Check Availability” पर क्लिक करके चेक कर सकते है कि आपके द्वारा डाली गई यूजर आईडी उपलब्ध है की नहीं।

2. Password

यूजर आईडी बनाने के बाद आपको एक नया पासवर्ड भी बनाना होगा, कई लोगों को पासवर्ड ( IRCTC Password Kaise Banaye) बनाने में काफी दिक्कत होती है, इसलिए हमने आपको समझने के लिए IRCTC Password Example में बनाना बता रहा हूं।

आईआरसीटीसी पासवर्ड कम से कम 8 और अधिक से अधिक 15 अंको में होना चाहिए इसके अलावा सुरक्षित पासवर्ड के लिए कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नम्बर को मिलाकर बनाना चाहिए, जैसे कि Mumbai12 

इसके बाद वाले कालम Confirm password में आप वही पासवर्ड डाल दीजिये जो आपने अभी अभी बनाया है।

3. Security Question & Answer

इसमें कई प्रश्न होते है, जैसे की “What Is Your Pet Name” आदि इनमें से आको जो भी आसानी से याद रहे उसे डाल दे, यह आपको पासवर्ड भूलने पर एकाउंट को रिकवर करने में सहायता करता है। इसके बाद अपनी भाषा का भी चयन कर सकते हैं,

स्टेप 2: अब अपनी Personal Details भरे

Name:- “First Name” में अपना नाम लिखिए, “Last Name” में अपना सरनेम लिखे। मिडिल नाम है तो लिखे नही तो खाली छोड़ दे।

Gender:- इसमे अपने जेंडर के अनुसार विकल्प पर क्लिक करे।

 Marital Status:- इसमे भी आप अपने वैवाहिक स्थिति के विकल्प को चुने, “Married” या  “Unmarried” 

Date Of Birth:- “Date Of Birth” के कालम में आप अपने 10वी क्लास की अंक तालिका के अनुसार जन्म तारीख डालें।

Occupation:- इसके अंतर्गत आप जो भी कार्य करते है जैसे- सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, बिजनेस या विद्यार्थी आदि का चयन करें।

Country:- इस कलाम में आप अपने देश का नाम चयन करें, यदि आप भारतीय नागरिक है तो India पर क्लिक करें।

इसके बाद नम्बर आता है Email का यह आपको अपना व्यक्तिगत Email Id डालना होगा। इसके बाद ISD Mobile का विकल्प आएगा इसमे आप अपना मोबाइल नम्बर डाले, जिससे आपको अपने आईआरसीटीसी एकाउंट चेंज करने और पासवर्ड चेंज करते समय सहायता मिलेगी, इसी नम्बर पर ही आपको ओटीपी आएगा।

स्टेप 3: अपना पूरा (पता) Address लिखे

सभी जानकारियों को भरने के बाद Verification के लिए आपको “Captcha Code” दिखाई देगा इन्हे नीचे दिए गए बॉक्स में भरे।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को Submit (Register) करें। सबमिट करते ही आपको एक पेज दिखेगा जिसमे आप I Agree Terms And Condition के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आईआरसीटीसी की तरफ से “Successfully” का एक मैसेज आएगा। 

स्टेप 4: अब बारी आती है अपनी यूजर आईडी का उपयोग कैसे करे। आईआरसीटीसी अकाउंट को ओपन करने के लिए सबसे पहले आप अपना ईमेल आईडी ओपन करें,

आपके मेल पर “Ticketadmin Mail” के नाम से एक मेल आया होगा, जिसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप IRCTC के साइट में IRCTC Login पर पहुँच जायेगें और वहाँ IRCTC User Id और Password डालकर अपना अकाउंट एक्टिवेट कर सकते है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post