राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें आसानी से

 

राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें ration card me name change kaise kare : राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में मुखिया का नाम एवं परिवार के सदस्यों का नाम शामिल होता है। लेकिन कई राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में मुखिया का या किसी सदस्य का नाम गलत लिखा होता है। इसके अलावा किसी कारण वश हमें नाम चेंज करवाने की जरुरत पड़ती है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता कि राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज किया जाता है ?


खाद्य विभाग ने नई राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की सुविधा के साथ – साथ राशन कार्ड में संसोधन की सुविधा भी प्रदान किया है। अगर आपके राशन कार्ड में नाम गलत लिखा है या आप किसी भी कारण से नाम चेंज करवाना चाह रहे है तो बहुत आसानी से करवा सकते है। यहाँ हमने राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।



राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें ?

  • राशन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले संसोधन फॉर्म प्राप्त करना होगा। ये फॉर्म आपको खाद्य विभाग के कार्यालय या किसी ग्राहक सेवा केंद्र से मिल जायेगा।
  • राशन कार्ड में नाम चेंज करने का फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। 
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – राशन कार्ड में जिनका नाम चेंज करना है, उसका नाम, मुखिया से संबंध, आधार नंबर आदि।
  • नाम के अलावा अगर आप अन्य विवरण चेंज कराना चाहते है तो उसे भी सही – सही भरें।
  • फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। मान्य सभी दस्तावेज की लिस्ट नीचे हमने दे दिया है।
  • अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेज के साथ इसे खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करें।
  • खाद्य विभाग आपके आवेदन की जाँच करेगा। जाँच में सही पाए जाने के उपरान्त राशन कार्ड में नाम चेंज हो जायेगा।
  • राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज होने में 30 दिन या विभाग द्वारा निर्धारित समय लग सकता है।

राशन कार्ड में नाम चेंज करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • मनरेगा जॉब कार्ड।
  • शादी के बाद नाम परिवर्तन की स्थिति में विवाह प्रमाण पत्र।
  • नाम में वर्तनी त्रुटि होने की स्थिति में सही दस्तावेज की कॉपी।

राशन कार्ड में नाम चेंज करवाने के कारण

  • शादी या तलाक।
  • अंक ज्योतिष या ज्योतिष कारण।
  • विधवा या तलाकशुदा का पुनर्विवाह।
  • धर्म परिवर्तन।
  • आवेदक के लिंग में परिवर्तन।
  • नाम में वर्तनी की त्रुटियां।
  • एक बच्चे को गोद लेना।
  • वर्तमान नाम से असंतोष।
  • आधिकारिक रिकॉर्ड में गलत नाम।

सारांश –

राशन कार्ड में नाम चेंज या नाम सुधार करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। फिर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद खाद्य विभाग आपके आवेदन की जाँच करेगा। फिर निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपके राशन कार्ड में नाम चेंज हो जायेगा। नाम सुधार होने में 15 से 20 दिनों का समय लगेगा। लेकिन आवेदन और डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो तब ये समय ज्यादा भी लग सकता है।

राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड में नाम बदल पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड में नाम चेंज करवाने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post