मास्क आधार कार्ड क्या है? (What is Mask Aadhar Card?)
नमस्कार दोस्तों SharmaGuidance पर आप सभी का स्वागत है। आज मैं आप सभी को मास्क आधार के बारे में बताएंगे। मास्क आधार कार्ड क्या है और इसका कहाँ इस्तेमाल करते है, आधार मास्क कहा से डाऊनलोड करे। साथ ही यह आधार कार्ड से कितना अलग है और आधार कार्ड के बाद अब मास्क आधार की जरूरत क्यों पड़ी। सरकार को आधार कार्ड की जगह मास्क आधार इस्तेमाल करने के लिए क्यो कहना पड़ा।
आप सभी आधार कार्ड के बारे में जानते होंगे और लगभग सभी भारतीय व्यक्ति के पास आधार कार्ड है। आज के समय मे आधार कार्ड बहुत जरूरी पहचान पत्र बन गया है। किसी सरकारी योजना या बैंकों में लेनदेन के लिए आधार कार्ड बहुत उपयोगी है। इसमें 12 अंकों का नम्बर होता है। जो हमारे बायोमेट्रिक पहचान को दर्शाता है। इसलिए आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान देना अति आवश्यक है।
क्यों पड़ी आधार मास्क की जरूरत?
आज हम किसी को भी पहचान पत्र के नाम पर अपने आधार कार्ड की कॉपी आसानी से दे देते है। यहीं हम गलती करते हैं। अगर आप भी यही गलती करते है तो अभी से सावधान हो जाओ। आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। जनता को नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने मास्क आधार कार्ड को दूसरे लोगो के साथ शेयर करने को कहा है। आइये अब जानते है आधार मास्क क्या है।
मास्क आधार कार्ड क्या है?
मास्क आधार कार्ड को सरकार ने वित्तीय सुरक्षा की दृष्टि से बनाया है। यह देखने मे आधार कार्ड ही लगेगा लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ फ़ोटो पहचान पत्र के लिए ही होगा। मास्क आधार कार्ड और आधार कार्ड में बस इतना अंतर है कि आपके आधार कार्ड का जो 12 अंको का नम्बर है वह दिखाई देता है और मास्क आधार कार्ड में सिर्फ लास्ट चार अंक ही दिखाई देगा। पूरा अंक दिखाई नही देने से इसका गलत इस्तेमाल नही होगा। इसे आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है।
यहाँ से डाऊनलोड करें मास्क आधार
आप अपने आप को नुकसान से बचाने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाकर डाऊनलोड आधार का बटन दबाये, इसके बाद आधार vid/नामांकन आईडी के बटन पर क्लिक करे और मास्क आधार वाले विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी फॉर्म भरना होगा उसके बाद Reqvest OTP के बटन पर क्लिक करें, अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक कोड आएगा (one time posword) जिसको आपको दर्ज करना होगा, इसके बाद डाऊनलोड आधार पर क्लिक करें। अब आपका मास्क आधार डाऊनलोड हो जाएगा। एक जरुरी सूचना है आधार कार्ड को साइबर कैफे से कभी भी डाऊनलोड न करे, अगर करते हैं तो डाऊनलोड फ़ाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर दे।